मध्य प्रदेश के खंडवा में बैठकर अमेरिका के स्कूल को उड़ाने की दी धमकी, जानिए फिर क्या हुआ?
स्नैप चैट पर इंटरनेशनल ग्रुप में धमकी देने वाले शख्स को एमपी पुलिस द्वारा खंडवा से गिरफ्तार कर लिया गया है। खंडवा नगर पुलिस अधीक्षक पुनमचंद यादव ने बताया कि आरोपी युवक स्नैप चैट नामक सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से इंटरनेशनल ग्रुप से जुड़ा था।
एमपी के खंडवा में रहने वाले इंजीनियर ने अमेरिका के स्कूल को बम से उड़ाने की स्नैप चैट ग्रुप पर धमकी दे डाली। जिसकी शिकायत होने के बाद पुलिस के साथ ही इंटेलिजेंस एजेंसियां तत्काल एक्टिव हो गई। जिसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस की भोपाल क्राइम ब्रांच ने कुछ दिनों पहले खंडवा पुलिस को अलर्ट भेज कर मामले की जानकारी मांगी थी। खंडवा पुलिस ने इंटरनेट सर्विलांस के आधार पर तफ्तीश कर खंडवा के महादेवी नगर में रहने वाले इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने स्नैप चेट नामक सोशल नेटवर्किंग साइट पर चैटिंग करते हुए एक इंटरनेशनल ग्रुप में अमेरिका के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के मैसेज सेंड किए गए थे। मामले की शिकायत होने के बाद राष्ट्रीय लेवल से लेकर भोपाल के साथ ही स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं थी। खंडवा पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
वर्क फ्रॉम होम कर रहा था इंजीनियर
खंडवा के महादेवी नगर का रहने वाला भानुप्रताप यादव पेशे से इंजीनियर होकर एक बड़ी कंपनी में काम करता है। कोविड के समय से वर्क फ्रॉम होम के शुरू होते ही वह खंडवा के अपने घर से ही काम कर रहा था। इसी बीच सोशल मीडिया पर स्नैप चैट के माध्यम से वह इंटरनेशनल ग्रुप से जुड़ गया। यहां पर वह चैटिंग किया करता था। चैटिंग के दौरान भानुप्रताप ने इंटरनेशनल ग्रुप में धमकी भरे मैसेज सेंड किए । भानुप्रताप ने स्नैप चैट पर अमेरिका के एक स्कूल को उड़ाने की धमकी दे डाली। इसकी शिकायत होने पर खंडवा पुलिस को दिल्ली की एजेंसी ने बताया था कि खंडवा का कोई व्यक्ति अमेरिका के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा है। मामला संज्ञान में आते ही खंडवा पुलिस का सायबर सेल एक्टिव हुआ और स्नैप चैट पर धमकी भरे मैसेज करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
क्या है स्नैपचैट
स्नैपचैट एक मोबाइल मैसेजिंग एप्लिकेशन है। जिसका इस्तेमाल फोटो, वीडियो, टेक्स्ट और ड्रॉइंग को शेयर करने के लिए किया जाता है। इस ऐप को कोई भी डाउनलोड करने के लिए स्वतंत्र है और इसका उपयोग करके संदेश भेजने के लिए स्वतंत्र है। यह बहुत ही कम समय में बेहद लोकप्रिय हो गया है, खासकर युवाओं में। इस ऐप की एक विशेषता यह है जो स्नैपचैट को टेक्स्टिंग और फोटो शेयरिंग के अन्य रूपों से अलग बनाती है और वह है संदेश प्राप्तकर्ता के फोन से कुछ सेकंड के बाद गायब हो जाते हैं।